23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सगे भाइयों में मारपीट छह घायल, प्राथमिकी

गिद्दी(हजारीबाग) : विवादित जमीन के मुद्दे को लेकर पछाड़ी बस्ती में रविवार को सगे भाइयों के बीच मारपीट हुई. इसमें छह लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज गिद्दी अस्पताल में किया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इस संबंध में साजदा खातून और इमरोज रैन ने गिद्दी थाना […]

गिद्दी(हजारीबाग) : विवादित जमीन के मुद्दे को लेकर पछाड़ी बस्ती में रविवार को सगे भाइयों के बीच मारपीट हुई. इसमें छह लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज गिद्दी अस्पताल में किया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इस संबंध में साजदा खातून और इमरोज रैन ने गिद्दी थाना में अलग-अलग लिखित शिकायत की है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल साजदा खातून का कहना है कि मेरे घर का मुख्य दरवाजा लगभग 30 वर्षों से है. इस दरवाजे से ही हमारे परिवार के लोग आना-जाना करते हैं. साजदा खातून का आरोप है कि मेरा देवर इमरोज रैन दरवाजे पर ताला लगा दिया और वहीं पर जमीन की खुदाई करने लगा. विरोध करने पर इमरोज, मिन्हाज, रिजवान, फिरोज, माजदा खातुन, अंगूरी ने मिल कर हमारे परिवार वालों की पिटाई कर दी. इससे मुझे और मेरे पति इम्तियाज रैन को गंभीर चोट लगी है और घायल हो गये हैं.

उधर, घायल इमरोज रैन का कहना है कि वह अपने जमीन पर दीवार खड़ा कर रहे थे. यह देख कर इम्तियाज रैन, उसकी पत्नी साजदा खातून व बच्चे नाज, अफरोज रड व हॉकी स्टीक से हमला कर दिया. बचाने के लिए भाई रिजवान, मिन्हाज, फिरोज आये, तो उनलोगों की भी पिटाई कर दी. इमरोज का कहना है कि इस जमीन का विवाद कई दिनों से चल रहा है. इसे लेकर रविवार को एक पंचायत बुलायी गयी थी. मुखिया के बुलाने पर भी इम्तियाज नहीं पहुंचा और दीवार खड़ा करने पर हमला कर दिया.
पुलिस कर रही है विवाद के मामले की जांच
थाने में दी गयी अलग-अलग लिखित शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें