अरगड्डा : अरगड्डा से कंजगी जाने वाली सड़क के बीच काजू बागान और हरिजन कॉलोनी के पास सोमवार को दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में तीन मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, टोंगी गांव का सूरज मुंडा कंजगी से मंडा देख कर लौट रहा था. हरिजन कॉलोनी के आगे अरगड्डा की ओर से आ रही एक दूसरी मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गयी. अरगडा से आ रही मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे.
दोनों मोटरसाइकिल पर सवार लोग सड़क के किनारे गिर पड़े. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को नई सराय स्थित सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में सूरज मुंडा और गुड्डू कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि एक अन्य घायल घायल छोटू कर्मकार को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पाताल से छुट्टी दे दी गयी. गुड्डू कुमार और छोटू कर्मकार सिरका के रहने वाले हैं.