इचाक : खनन विभाग ने पत्थर माफियाओं व क्रशर मालिकों पर शिकंजा कसने के लिए कठोर कदम उठाया है. जिला सहायक खनन पदाधिकारी नारायण राम के आवेदन पर 28 लोगों के खिलाफ इचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इचाक पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह ने कहा कि पत्थर माफियाओं के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
इन पर हुआ मामला दर्ज
जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें रंजीत कुमार (ग्राम मंगुरा), त्रिवेणी प्रसाद मेहता (बरियठ), अजय प्रसाद मेहता (गुंजा), नंदकिशोर मेहता (चपरख), अयोध्या प्रसाद मेहता (चपरख), सुरेश प्रसाद मेहता (बरियठ), प्रदीप साव (नूरा बजरंग बली चौक), आशीष मेहता (हदारी), उमेश मेहता (हदारी), संजय प्रसाद मेहता (चपरख), मनोज कुमार मेहता (मंगुरा), अरविंद कुमार मेहता (चपरख), दीपक कुमार (हदारी), प्रदीप कुमार (हदारी), राजकुमार मेहता (सिझुआ), वीरेंद्र प्रसाद मेहता (हदारी), राजेंद्र प्रसाद मेहता (हदारी), कपिलदेव प्रसाद मेहता (सिझुआ), राजेश कुमार दांगी, राधाकृष्ण मेहता (सिझुआ), मनोहर कुमार (सिंदूर), प्रकाश मेहता (सिझुआ), जागेश्वर मेहता (सिझुआ), सीताराम मेहता (डुमरौन), करुणा सिंह (धवैया), लखन मेहता (चपरख), कामेश्वर मेहता (कुरहा) एवं तुलसी महतो (ग्राम बरियठ) शामिल हैं.