हजारीबाग : शहर को पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से झील परिसर से शुक्रवार को अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान एक साल तक चलेगा. पॉलीथिन मुक्त हजारीबाग बनाने के अभियान की शुरुआत प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह, आरसीसीएफ संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखा कर की. इससे पहले झील परिसर में सुबह सात बजे विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के तहत एक साल तक चलनेवाले कार्यक्रम की शुरुआत नारों व स्लोगन से की गयी.
Advertisement
संदेश व जागरूकता से बनेगा हजारीबाग शहर पॉलिथीन मुक्त
हजारीबाग : शहर को पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से झील परिसर से शुक्रवार को अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान एक साल तक चलेगा. पॉलीथिन मुक्त हजारीबाग बनाने के अभियान की शुरुआत प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह, आरसीसीएफ संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखा कर की. इससे पहले झील परिसर में […]
प्लास्टिक हटाओ दुनिया बचाओ.., पेड़ बचाओ देश बचाओ, प्रकृति को न करें हरण आओ बचायें पर्यावरण.. आदि स्लोगन दिये गये. इस दौरान झील परिसर में जहां-जहां बिखरे पॉलीथिन को सभी लोगों ने चुना और एक स्थान पर जमा किया. अभियान में सीएफ संजय कुमार, डीएफओ सुशील सोरेन, राजीव रंजन, दिलीप यादव, एसीएफ प्रमोद कुमार, रेंजर केके राय, आरएन प्रसाद, वन कर्मी सुरेंद्र किशोर शुक्ला, अनिल कुमार अग्रवाल समेत शहर के कई लोग शामिल हुए.
पूरे झील परिसर को पॉलथीन मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. आरसीसीएफ संजीव कुमार ने बताया कि पॉलीथिन के कारण जमीन खराब हो रही है. लोग इससे बचें. अभियान में वन विभाग, जिला प्रशासन, समाजसेवी, आमलोग के साथ-साथ युवाओं एवं विद्यार्थियों को जोड़ा जायेगा. स्कूलों, कॉलेजों में भी पॉलीथिन से होनेवाले नुकसान को लेकर वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता करायी जायेगी. अभियान के दूसरे दिन दो जून को सुबह आठ बजे इंद्रपुरी चौक के आसपास पॉलीथिन हटाने का अभियान चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement