एक जून से 15 अगस्त तक जिले के सभी पंचायतों में चलेगा अभियान
Advertisement
ग्राम स्वराज अभियान पार्ट-टू को सफल बनाने का निर्देश
एक जून से 15 अगस्त तक जिले के सभी पंचायतों में चलेगा अभियान चतरा : केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम स्वराज अभियान पार्ट-टू कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की. सचिव ने सभी राज्य के मुख्य सचिवों, उपायुक्त व जिला पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग […]
चतरा : केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम स्वराज अभियान पार्ट-टू कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की. सचिव ने सभी राज्य के मुख्य सचिवों, उपायुक्त व जिला पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया.
केंद्र सरकार द्वारा चयनित योजनाओं का लाभ लाभुकों को देने की बात कही. जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक जून से 15 अगस्त तक जिले के सभी पंचायतों में यह अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, बीमा योजना समेत अन्य चयनित योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया जायेगा. साथ ही योजना की जानकारी विस्तृत रूप से दी जायेगी. उन्होंने बताया की सरकार द्वारा दी गयी लक्ष्य की प्राप्ति की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement