हजारीबाग : बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के कारण गुरुवार को दूसरे दिन भी बैंकों में कामकाज ठप रहा. बैंक बंद रहने से ग्राहकों समेत सरकारी कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन भुगतान में परेशानी हुई. बैंकों के बंद रहने के कारण व्यापार प्रभावित रहा, जिससे कारोबारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ.
Advertisement
करोड़ों का कारोबार प्रभावित
हजारीबाग : बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के कारण गुरुवार को दूसरे दिन भी बैंकों में कामकाज ठप रहा. बैंक बंद रहने से ग्राहकों समेत सरकारी कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन भुगतान में परेशानी हुई. बैंकों के बंद रहने के कारण व्यापार प्रभावित रहा, जिससे कारोबारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. बैंक कर्मियों […]
बैंक कर्मियों की यह हड़ताल सम्मानजनक वेतन समझौता को लेकर की गयी. बैंक कर्मियों ने चेतावनी दी है कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करती है, तो संघ अनिश्चिकालीन हड़ताल पर विचार करेगा. बैंक अॉफिसर एसोसिएशन, हजारीबाग अंचल के सहायक महासचिव चंद्रिका राम, ट्रेड यूनियन के विंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि आबीए द्वारा दो प्रतिशत वेतन वृद्धि का ऑफर ईमानदारी पूर्वक काम करनेवाले बैंक कर्मियों का अपमान है. उन्होंने कहा कि बैंकों को होनेवाले घाटा से वेतन से जोड़ कर देखना गलत है. घाटा सरकार की गलतियों का नतीजा है. इसका खामियाजा बैंक कर्मी भुगतने को तैयार नहीं हैं.
सरकार राजनीतिक लाभ के लिये उद्योगपतियों को बैंक के माध्यम से कर्ज देने के लिए बैंकों पर दबाव बनाती है. वहीं उनसे वसूल नहीं कर पाती. उद्योगपति कर्ज चुकाने के डर से देश छोड़ कर भाग जाते हैं. सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. हड़ताल में दिनेश कुमार दास, सुबोध कुमार शर्मा, मंदिरा गुप्ता, एसए जमील नासिर, किशोर कुमार सिंह, श्रेष्ठा सौरभ, शशि कुमार के अलावे काफी संख्या में बैंक कर्मी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement