20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी

हजारीबाग : जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सूचना भवन में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने की. अग्रणी जिला प्रबंधक एसएचएम नकवी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. बैठक में जिले के विकास से संबंधित सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं, वार्षिक साख योजना मार्च तिमाही 2018, साख अनुपात, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, […]

हजारीबाग : जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सूचना भवन में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने की. अग्रणी जिला प्रबंधक एसएचएम नकवी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. बैठक में जिले के विकास से संबंधित सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं, वार्षिक साख योजना मार्च तिमाही 2018, साख अनुपात, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमइजीपी, एसएचजी पर चर्चा व समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले की वार्षिक साख योजना के अंतर्गत हजारीबाग जिले में सभी बैंकों द्वारा मार्च तिमाही 2017-18 तक में कुल रुपये 1142.96 करोड़ ऋण वितरण किया गया,

जो जिले के कुल लक्ष्य की उपलब्धि का 106 प्रतिशत रही. साख अनुपात की समीक्षा में पाया गया कि जिले में बैंकों के साख अनुपात 43 प्रतिशत है. केसीसी की समीक्षा में पाया गया कि मार्च तिमाही 2017-18 में बैंकों द्वारा 17764 किसानों के बीच 75.25 करोड़ व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कुल 111.62 करोड़ का ऋण का वितरण किया गया. निदेशक एडीआर प्रभाकर ने सभी बैंकों को सलाह दी कि आप लगन व कार्य क्षमता के साथ कार्य करते रहे, तभी जिले की प्रगति होगी. धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रबंधक एसएचएम नकवी ने किया. मौके पर उपमहाप्रबंधक आरबीआइ, क्षेत्रीय प्रबंधक झारखंड ग्रामीण बैंक, जिला कृषि पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र व जिले के विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें