हजारीबाग : चौपारण प्रखंड के ग्राम पंचायत दादपुर का एक सनसनीखेज खबर प्रकाश में आया है. जहां गांव वालों ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर रविवार की संध्या मारपीट के बाद मां – बेटी का सजा स्वरूप बाल काट डाला. घटना के संबंध में पीड़िता व उसकी बेटी ने थाने में आवेदन दिया है.
Advertisement
यह कैसा न्याय ? युवक पर दुष्कर्म का आरोप, तो बेटी व बहन का बाल काटा
हजारीबाग : चौपारण प्रखंड के ग्राम पंचायत दादपुर का एक सनसनीखेज खबर प्रकाश में आया है. जहां गांव वालों ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर रविवार की संध्या मारपीट के बाद मां – बेटी का सजा स्वरूप बाल काट डाला. घटना के संबंध में पीड़िता व उसकी बेटी ने थाने में आवेदन दिया है. क्या है […]
पीड़िता द्वारा दिया गया आवेदन में कहा गया है. कि वे घर में अपने परिवार के साथ घरेलू कार्य का निष्पादन कर रही थी. इसी बीच करीबन 50 – 60 की संख्या में हुजूम बनाकर गांव की महिलाएं एवं पुरुष उसके घर को ओर गाली गलौज करते हुए आ रहे थे. मालती ने उक्त लोगों को देखकर दरवाजा बंद कर घर के अंदर घुस गयीं. पर आक्रोशित लोगों ने किसी तरह मां – बाप को घर से बाहर निकालकर मारपीट करने लगे. विरोध करने पर गांव की स्मिता देवी पति राजेश दांगी ने मेरी बेटी का बाल काट डाला.
जब कि मीणा देवी पति बरन दांगी, बबीता देवी पति सत्येंद्र दांगी एवं पारो देवी पति लालमणि साव ने मिलकर भरी गांव वालों के बीच मेरा ही बाल काट डाला.पीड़िता ने बताया कि उसके घर पर शनिवार को एक व्यक्ति अपने 13 वर्षीय बेटी के साथ आया था. जिसने पीड़िता को खाना खिलाने के लिए बोला. पीड़िता ने उसे खाना खिला दी. जिसे दुष्कर्म का गलत आरोप लगाकर गांव वालों ने उक्त घटना का अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement