विष्णुगढ़ : मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को हेलीकॉप्टर से विष्णुगढ़ प्रखंड के कोनार डैम पहुंचे, जहां सीआरपीएफ कैंप परिसर स्थित मैदान में जवानों ने उन्हें सलामी दी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया. सीएम ने इस दौरान डीवीसी कोनार डैम के आइबी में कोनार सिंचाई परियोजना के तहत चल रहे नहर एवं टनेल निर्माण कार्य की जानकारी ली. बालीचा प्रालि कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्यामल बर्मन से मुख्यमंत्री ने पूछा कि परियोजना कब से चालू होगी, जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि अगस्त माह तक इसे चालू कर दिया जायेगा. बाद में वह भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले और गोमिया उप-चुनाव की स्थिति से अवगत हुए.
लगभग 15 से 20 मिनट तक मुख्यमंत्री कोनार डैम के आइबी में रुके. इसके बाद सड़क मार्ग से गोमिया विधानसभा क्षेत्र के चतरो चट्टी के लिए निकल गये, जहां चुनावी सभा को संबोधित किया. उसके बाद वह ललपनिया के लिए रवाना हुए. कोनार डैम से 2.20 बजे हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरा. मौके पर हजारीबाग के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एसपी, अनीश गुप्ता, उप-विकास आयुक्त राजेश पाठक, सदर एसडीओ आदित्य रंजन, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचल अधिकारी प्रधान मांझी के अलावा भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.