चौपारण : प्रखंड के सिंघरावां पंचायत के टिटही एवं बच्छई गांव के भू-रैयतों के मुआवजे से संबंधित मामलों की जांच करने टीम पहुंची. ज्ञात हो कि गत वर्ष भूस्वामियों ने न्यायालय में उचित मुआवजा की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. मामले की सुनवाई के लिए न्यायालय की ओर से सिंघरावां पंचायत के एनएच-दो के किनारे बसे टिटही के रैयतों के लिए गत वर्ष पांच दिसंबर को शिविर लगाया गया था.
Advertisement
रैयतों की भूमि जांच करने पहुंची टीम
चौपारण : प्रखंड के सिंघरावां पंचायत के टिटही एवं बच्छई गांव के भू-रैयतों के मुआवजे से संबंधित मामलों की जांच करने टीम पहुंची. ज्ञात हो कि गत वर्ष भूस्वामियों ने न्यायालय में उचित मुआवजा की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. मामले की सुनवाई के लिए न्यायालय की ओर से सिंघरावां पंचायत के एनएच-दो […]
अपर समाहर्ता ने दोनों गांवों के 16 रैयतों की समस्याएं सुनी थी,
जिसके बाद आगे की कार्यवाही के लिए पहल की गयी थी. रैयतों ने भू-अर्जन पर आरोप लगाया था कि झारखंड के तीन जिले हजारीबाग, गिरिडीह एवं धनबाद के एनएच-दो के किनारे बसे रैयतों को अलग-अलग मुआवजा राशि का भुगतान किया है. हजारीबाग के रैयतों की भूमि और उस पर व्यवसाय कर रहे दुकान को कौड़ी का भाव मुआवजा मिला.
इससे आहत होकर टिटही के भू रैयत मिथिलेश्वर प्रसाद राणा, किशुन राम, अजय कुमार सिन्हा, ललिता देवी, प्रकाश राम, गिरिधारी राम, लालजी राम, रामाधीन राम, मनोरमा देवी, काली राम, जगन्नाथ राम, सीताराम वर्मा, चमरू राम, नितेश कुमार एवं बच्छई के महेंद्र कुमार राणा ने न्यायालय में याचिका दायर की थी. टिटही स्कूल में अपर समाहर्ता तिर्की द्वारा दिये गए आश्वासन के पांच माह बाद पुनः जांच टीम गठित निरीक्षण करने पहुंची. टीम में सीआइ नवल किशोर, हल्का कर्मचारी मो शमीम अंसारी, अमीन बृजु राणा ने गुरुवार जांच की.
अधिकारियों ने कहा कि हजारीबाग न्यायालय की ओर से स्थल निरीक्षण कर मुआवजा राशि की स्थिति की जानकारी मांगी है. मौके पर महेंद्र कुमार राणा, अशोक राम चंद्रवंशी, पीएलवी हरेंद्र कुमार राणा, किशोर कुमार राणा, राजेंद्र चंद्रवंशी, महेंद्र राम, संजय सिन्हा, संतोष राम सहित कई रैयत उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement