Advertisement
जिले में डेढ़ माह में खत्म हो जायेगी लोड शेडिंग: पुरवार
जयनारायण हजारीबाग : झारखंड विद्युत निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा है कि डीवीसी ग्रिड में 50 एमबीए का ट्रांसफारमर डेढ़ माह के अंदर लगा दिया जायेगा. इसके साथ ही हजारीबाग में बिजली की कमी दूर हो जायेगी. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोड शेडिंग की समस्या खत्म होगी. हजारीबाग डीवीसी ग्रिड में अभी […]
जयनारायण
हजारीबाग : झारखंड विद्युत निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा है कि डीवीसी ग्रिड में 50 एमबीए का ट्रांसफारमर डेढ़ माह के अंदर लगा दिया जायेगा. इसके साथ ही हजारीबाग में बिजली की कमी दूर हो जायेगी. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोड शेडिंग की समस्या खत्म होगी.
हजारीबाग डीवीसी ग्रिड में अभी 50 एमबीए के दो ट्रांसफारमर लगे हुए हैं. इससे पूरे क्षेत्र को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन टाटीझरिया विद्युत सब-स्टेशन अगस्त तक शुरू होगा. अड़चनों को जल्द दूर किया गया है. विद्युत सब-स्टेशन चालू होने से प्रखंड के लोगों को बेहतर बिजली मिलेगी.
अंडर ग्राउंड केबलिंग जुलाई तक: एमडी राहुल पुरवार ने बताया कि शहर में सात किमी अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य 15 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य रामनवमी रूट में होना है. शहर में आरएपीडीआरपी योजना से ओवरहेड केबल लगेगा. जरूरी उपकरणोँ की खरीदारी कर ली गयी है.
दो नया ग्रिड बनेगा: उन्होंने बताया कि दो साल के अंदर बिजली को लेकर डीवीसी पर निर्भरता खत्म हो जायेगा. हजारीबाग जिले में दो नये ग्रिड का निर्माण हो रहा है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण व टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द इस पर काम शुरू हो जायेगा.
सब्सिडी का प्रावधान: एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को शीघ्र सब्सिडी मिलेगी. सरकार की ओर से इसकी घोषणा की गयी है. बिजली दर बढ़ने के बाद परिस्थिति का पूरा आकलन हुआ है.
बिजली बर्बादी 35 से 20 प्रतिशत की जायेगी: एमडी ने कहा कि अभी हजारीबाग में 40 से 35 प्रतिशत लाइन लोस है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस लाइन लोस को जल्द कम करें. अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्द जिले में लाइन लोस को 20 प्रतिशत तक किया जायेगा.
सितंबर तक एक लाख नये उपभोक्ताओं कनेक्शन: एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि हजारीबाग में एक लाख नये बिजली उपभोक्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह कार्य सितंबर माह तक पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement