एसडीओ ने अफसरों के साथ की समीक्षा
Advertisement
हजारीबाग को बनाया जायेगा पॉलीथिन फ्री शहर
एसडीओ ने अफसरों के साथ की समीक्षा हजारीबाग : जिला प्रशासन की ओर से पॉलीथिन पर बैन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पांच जून के बाद जिन दुकानों में पॉलीथिन का उपयोग करते दुकानदार पकड़े जायेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उनकी दुकान सील की जायेगी. यह निर्देश सदर एसडीओ आदित्य […]
हजारीबाग : जिला प्रशासन की ओर से पॉलीथिन पर बैन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पांच जून के बाद जिन दुकानों में पॉलीथिन का उपयोग करते दुकानदार पकड़े जायेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उनकी दुकान सील की जायेगी. यह निर्देश सदर एसडीओ आदित्य रंजन ने किया है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पॉलीथिन फ्री हजारीबाग बनाने की बात कही गयी है. उन्होंने बताया कि पॉलीथिन का उपयोग करनेवाले व बेचनेवाले दुकानदारों के विरुद्ध धारा-133 के तहत कार्रवाई होगी. इससे पहले नगर निगम ने कई बार अभियान चलाकर पॉलीथिन का प्रयोग रोकने का प्रयास किया. दुकानदारों को भी हिदायत दी गयी. दुकानदारों को गांधीगिरी के तहत फूल और सूती कपड़े के बैग बांटे गये. इसके बावजूद पॉलीथिन का प्रयोग धड़ल्ले से जारी है.
फर्जी प्रमाण पत्र जमा किया, तो कार्रवाई
एसडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में फर्जी आय प्रमाण पत्र जमा करनेवाले लाभुकों और संबंधित वार्ड पार्षदों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. योजना के लाभुकों के प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है. अब तक 15 आवासों में गड़बड़ी पायी गयी है. लाभुक ने फर्जी आय प्रमाण पत्र देकर योजना का लाभ लिया. यह जानकारी सदर एसडीओ आदित्य रंजन ने नगर निगम समीक्षात्मक बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में दी. प्रेस कांफ्रेस का आयोजन हजारीबाग सूचना भवन में की गयी. उन्होंने बताया कि इस आवास में जिन वार्ड पार्षद व कर्मचारी की अनुशंसा होगी, उस पर स्पष्टीकरण के बाद नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
वार्ड पार्षद जायेंगे मैसूर
सदर एसडीओ ने बताया कि वार्ड पार्षद मैसूर व दिल्ली प्रशिक्षण के लिए जायेंगे. वे इन शहरों में सफाई नगर निगम की सफाई की प्रक्रिया व उनकी तकनीक को समझेंगे. प्रशिक्षण के लिए 10 से 15 दिनों में शिड्यूल बनकर तैयार हो जायेगा.
नगर निगम का नया भवन बनेगा
सदर एसडीओ ने बताया कि नगर निगम के नये भवन के लिए 90 लाख रुपये का खर्च आयेगा. भवन में सीटी मैनेजर व अन्य पदाधिकारियों के लिए अलग-अलग कक्ष बनाये जायेंगे. पुराने वाहनों को हटा कर खान पार्षद परिषद में रखने का निर्देश दिया गया. कबाड़ की नीलामी की बात उन्होंने कही.
एक लाख पौधे लगाये जायेंगे
एसडीओ ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पांच जून के बाद एक लाख पौधे लगाये जायेंगे. इसके लिए स्थानों का चयन कर लिया गया है. वार्ड पार्षदों व आमजनों से आग्रह किया गया कि वे भी अपना स्थानों का चयन कर नगर निगम को सूचना दें.
नूरा में बनेगा मछली बाजार
सदर एसडीओ ने बताया कि मीन भवन के बगल में स्थायी मछली बाजार बनाया जायेगा. 40 दुकान छह गुणा चार साइज की बनाने की योजना है. अस्थायी मछली दुकानदारों को दुकान आवंटित की जायेगी. इसके वेस्टेज को मत्स्य विभाग के तालाब में डाला जायेगा.
नगर निगम पूर्ण रूप से कैशलेस
सदर एसडीओ ने बताया कि नगर निगम को कैशलेस किया गया है. निगम में छह पॉस मशीन इंस्टॉल किये गये हैं. इस माह पानी यूजर चार्ज की राशि पॉस मशीन से ही ली गयी है. आनेवाले समय में निर्मल महतो पार्क के इंट्री फी भी पॉस मशीन से ली जायेगी.
कैफेटेरिया शुरू होगा
एक जून से कैफेटेरिया शुरू हो जायेगा. इसके लिए वर्क ऑर्डर दे दिया गया है. दस से चार बजे तक लोगों को प्रवेश के लिए दो रुपये देने होंगे. इसके अलावा कई शर्तों पर भी बदलाव किये गये हैं. अब मांसाहारी खाना भी परोसे जायेंगे. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी. मौके पर महापौर रौशनी तिर्की, उप-महापौर राजकुमार लाल, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement