चौपारण : एसपी अनीश गुप्ता एवं बरही डीएसपी मनीष कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने टीम के साथ चोरदाहा पंचायत के अहरी गांव स्थित हीरा सिंह के नवनिर्मित मकान में छापामारी की. छापामारी में घर से 425 पेटी विदेशी शराब जब्त की गयी. जब्त शराब की कीमत करीब 27 लाख रुपये आंकी गयी है. छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे सअनि रंजन कुमार एवं सूरज कुमार मोदी ने बताया कि पुलिस को देखते ही शराब तस्कर जंगल की ओर फरार हो गये.
Advertisement
27 लाख की विदेशी शराब जब्त
चौपारण : एसपी अनीश गुप्ता एवं बरही डीएसपी मनीष कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने टीम के साथ चोरदाहा पंचायत के अहरी गांव स्थित हीरा सिंह के नवनिर्मित मकान में छापामारी की. छापामारी में घर से 425 पेटी विदेशी शराब जब्त की गयी. जब्त शराब की कीमत करीब 27 लाख रुपये […]
ब्रांडेड कंपनियों की शराब
छापामारी में कई नामी विदेशी कंपनियों की शराब पुलिस ने जब्त की है. इनमें रॉयल स्टैग 750 एमएल की 310 पेटी, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की 100 पेटी व ऑफिसर च्वाइस की 15 पेटी शराब जब्त की गयी है. डीएसपी मनीष कुमार मीडिया को बताया कि जब्त शराब को बिहार भेजने की तैयारी थी. मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी हीरा सिंह समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसे लेकर कांड संख्या 97/2018 दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. एसपी के अनुसार अारोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement