हजारीबाग : डीटीओ कार्यालय के एक एजेंट को सदर एसडीओ आदित्य रंजन ने रंगेहाथ कचहरी परिसर से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई बुधवार की शाम करीब चार की गयी. कुम्हारटोली निवासी प्रमोद कुमार उर्फ पम्मी के पास से काफी मात्रा में नकद रुपया, ड्राइविंग लाइसेंस और कागजात जब्त किये गये. सदर एसडीओ पकड़े गये आरोपी से कार्यालय में पूछताछ कर रहे हैं. ज्ञात हो कि छह माह पहले भी डीटीओ कार्यालय में एसडीओ आदित्य रंजन व प्रशिक्षु आइएएस गरिमा सिंह ने छापेमारी की थी. इस दौरान बड़ी मात्रा में ड्राइविंग लाइसेंस व नकद रुपये जब्त किये गये थे.
Advertisement
लाइसेंस व राशि के साथ एजेंट गिरफ्तार
हजारीबाग : डीटीओ कार्यालय के एक एजेंट को सदर एसडीओ आदित्य रंजन ने रंगेहाथ कचहरी परिसर से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई बुधवार की शाम करीब चार की गयी. कुम्हारटोली निवासी प्रमोद कुमार उर्फ पम्मी के पास से काफी मात्रा में नकद रुपया, ड्राइविंग लाइसेंस और कागजात जब्त किये गये. सदर एसडीओ पकड़े गये आरोपी […]
कैसे पकड़े गये आरोपी: डीटीओ कार्यालय में व्याप्त भष्टाचार को लेकर एसडीओ को शिकायत मिली थी कि ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने के एवज में 500 रुपया अतिरिक्त राशि ली जाती है. राशि वसूलने के लिए एक स्पेशल ऐजेंट कार्यालय में सक्रिय है. एसडीओ ने इसकी जांच करायी, जिसमें मामले को सत्य पाया गया. एसडीओ ने बुधवार की लगभग चार बजे एसपी कार्यालय के सामने ऐजेंट को पकड़ा.
एसडीओ ने कहा कि आरोपी के पास से अलग-अलग बंडल बना कर कई जगहों पर रुपये छुपाकर रखे गये थे. प्रत्येक बंडल में एक पर्ची लगा हुआ है, जिसमें रुपये का हिसाब लिखा है. आरोपी के पास से कई लाइसेंस व डीटीओ कार्यालय से संबंधित कागजात जब्त किये गये हैं. उससे पूछताछ की जा रही है. इधर, आरोपी प्रमोद कुमार ने बताया कि कचहरी में मुंशी है. जब्त राशि शपथ पत्र की है, कुछ लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए दिये थे. वही लाइसेंस उसके पास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement