हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा सीट से शानदार सफलता हासिल करनेवाले भाजपा उम्मीदवार जयंत सिन्हा ने परिणाम आने के बाद प्रभात खबर से लंबी बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत के मुख्य अंश.
मैं विकास के आठ एजेंडे पर काम करूंगा : जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आठ विकास के मुद्दे पहली प्राथमिकता होगी. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, हजारीबाग में उद्योग लगा कर युवाओं को रोजगार देना, हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज खोलना, झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिलाना, हजारीबाग को शिक्षा हब बनाना, आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार एवं सभी सुविधा दिलवाना, विस्थापन और पुनर्वास की जितनी भी समस्याएं हैं उसका समाधान करना, कोयलांचल क्षेत्र में जनकल्याण के कार्य और स्थानीय समस्याओं का समाधान.
हजारीबाग की जनता को तीन लाभ : केंद्र में मोदी की सरकार. यशवंत सिन्हा का मार्गदर्शन और मेहनती सांसद के रूप में काम करनेवाला प्रतिनिधित्व मिला. तीनों के सामंजन से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा.
जनता से हमेशा जुड़ा रहूंगा : जयंत सिन्हा ने कहा कि मोबाइल, इंटरनेट, सोशल मीडिया, वीडियो कांफ्रेंसिंग और व्यक्तिगत रूप से जनता से जुड़ा रहूंगा. उन्होंने कहा कि अटल भवन में वीडियो कांफ्रेसिंग की सुविधा होगी. दिल्ली में भी रहूंगा तो प्रतिदिन जनता से जुड़ा रहूंगा. इस तरह की व्यवस्था रखूंगा कि मैं जनता से हमशा जुड़ा रहूं. जयंत सिन्हा ने कहा कि मैं मैनेजमेंट का आदमी हूं. अपनी टीम बना कर बेहतर काम करना जानता हूं.
विपक्ष के पास विकास का स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं था : जयंत सिन्हा ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान विपक्ष यह नहीं बता पाया कि हम क्या विकास करना चाहते हैं. विकास को छोड़ कर अलग-अलग एजेंडा को लेकर मतदाताओं के बीच जा रहे थे. लेकिन मैं मतदाताओं को यह बता रहा था मैं विकास का काम यहां करूंगा. मतदाताओं ने भी समझा कि विकास की बात कौन कह रहा है.
स्थायी सरकार के लिए बहुमत : जयंत सिन्हा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दिन से ही जनता नरेंद्र मोदी के लिए मन बना ली थी. एक बात और कहना चाहता हूं कि पिछले कुछ सालों से हिंदुस्तान की जनता स्पष्ट बहुमत राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में स्थायी सरकार बनाने के लिए दिया. इस बार विनाश की राजनीति को ठुकरा कर 30 साल बाद स्पष्ट बहुमत देश की जनता ने दिया है.
बागो का शहर हजारीबाग खूबसूरत बनेगा : हजारीबाग देश के पुराने शहरों में है. हजारीबाग शहर को सुसज्जित, आधुनिक एवं सभी संसाधनों से परिपूर्ण शहर बनाऊंगा. सभी लोगों के राय व सहयोग से मॉडल शहर बनेगा.
विकास और राजनीतिअलग है : जयंत सिन्हा ने कहा कि 20 साल से यशवंत सिन्हा और 16 सालों से परोक्ष रूप से मैं राजनीति से जुड़ा हुआ हूं. राजनीति के उठा- पटक को भी नजदीक से समझ गया हूं. चुनाव के दौरान भाजपा खेमे में जो भीतरघात,विरोध एवं भाजपा उम्मीदवार की घेराबंदी की गयी उस पर मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि राजनीति जहां करनी होगी वहां पर राजनीति करूंगा. लेकिन विकास ही हमारा एजेंडा होगा.
विकास की जीत है : जयंत सिन्हा ने कहा कि यह जनता की जीत है. अब योजनाबद्ध तरीके से विकास होगा.