झील परिसर में कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
Advertisement
लड़कियों को कराटे सीखना जरूरी: एसडीओ
झील परिसर में कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू उप महापौर ने कहा, इस कला को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार से मदद की जायेगी हजारीबाग : एसडीओ आदित्य रंजन की पहल पर महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में मंगलवार को झील परिसर में कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें विपरीत परिस्थितियों में कराटे के माध्यम […]
उप महापौर ने कहा, इस कला को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार से मदद की जायेगी
हजारीबाग : एसडीओ आदित्य रंजन की पहल पर महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में मंगलवार को झील परिसर में कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें विपरीत परिस्थितियों में कराटे के माध्यम से आत्मरक्षा करने का गुर सिखाये जायेंगे. स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया पार्क में 20 लड़कियां प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुई. कराटे सिखाने का काम नॉक-डाउन आशिहारा कराटे प्रमुख प्रिया को सौंपा गया है. मौके पर एसडीओ ने कहा कि आज के परिवेश में लड़कियों को कराटे सीखना जरूरी है. उप महापौर ने कहा कि इस कला को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार से मदद की जायेगी. डीएवी के प्राचार्य अशोक कुमार ने अपने स्कूल की छात्रा प्रिया को इस कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपे जाने पर प्रसन्नता जाहिर की. कुछ दिन पूर्व केबी महिला कॉलेज के छात्र संगठन ने लड़कियों के साथ छेड़खानी,
गैंग रेप व यौन शोषण के खिलाफ रैली निकाली थी. छात्र संघ के छात्राओं ने एसडीओ से मिल कर सुरक्षा दिशा में पहल करने की मांग की थी. कार्यक्रम छात्राओं की मांग को ध्यान में रख कर एसडीओ आदित्य रंजन ने कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है. मौके पर नगर निगम की मिशन प्रबंधक कुमारी कृष्णा, ऑपरेशन हेड किशोर सिन्हा, अखिलेश मिश्रा, सुबोध शर्मा, सुरेश सोनी, मनीष सिंह, रामदेव सिंह भोक्ता, मुकेश साव, नीलम प्रसाद, अजय मिश्रा, अभिषेक मेहता, मो राशिद, राजकुमार, मो इबरार, देवेंद्र कुमार, कुंदन राय के साथ एकेवी ग्रुप ऑफ थियेटर के अमरेंद्र विद्यार्थी, शंपा बाला, रवीश चंद्र तिवारी, प्रत्यक्षा प्रिया की मां आरती चतुर्वेदी, पूनम जायसवाल, संगीता अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, नीलम तिवारी, गीता देवी समेत काफी लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement