चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित सियारकोनी घाटी में शनिवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच 09 टी 9836 के चालक वीरेंद्र श्रीवास्तव की मौत इलाज के दौरान सामुदायिक अस्पताल में हो गयी. जबकि कार पर सवार स्व श्रीवास्तव की पत्नी अनु श्रीवास्तव, पुत्र अयान श्रीवास्तव, बेटी संचिता श्रीवास्तव को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. कार पर सवार लोग डेहरी ऑन सोन से शादी समारोह से शामिल होकर बोकारो लौट रहे थे.
वाहन चला रहे वीरेंद्र श्रीवास्तव गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठे और कार गड्ढे में गिर गयी. कार पर एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे. वीरेंद्र श्रीवास्तव बोकारो सी क्वार्टर संख्या 32/18 के रहनेवाले थे. ये रेलवे में ठेकेदारी का काम करते थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. एसआइ दयानंद सरस्वती ने बताया कि वीरेंद्र श्रीवास्वत की पत्नी और बच्चे की हालत सामान्य है.