हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की मतगणना बाजार समिति परिसर में होगी. सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. सुबह नौ बजे के बाद रुझान आना शुरू हो जायेगा. मतों की गिनती के लिए पांच विधानसभा के लिए अलग-अलग हॉल बनाये गये हैं. 19 राउंड में पूरा परिणाम आ जायेगा. हर राउंड का परिणाम पांच विधानसभा के वोटों को मिला कर जारी किया जायेगा. वोट की जानकारी डिस्पले और लाइव टेलीकास्ट से भी दिया जायेगा. चुनाव परिणाम को लेकर जिले के लोगों में काफी उत्साह है.
प्रत्याशी व उनके समर्थक 16 मई के आठ बजे का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. आठ बजे सुबह से ही मतगणना प्रारंभ होगी. प्रत्याशियों ने अपने-अपने एजेंटों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी है. चौक-चौराहों पर 15 मई को दिन भर मतगणना को लेकर चर्चा का बाजार गरम रहा. समर्थक अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे थे. जीत किसकी होगी, यह तो 16 मई को ही पता चलेगा.