सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथा दिन
Advertisement
प्रभातफेरी निकालकर जागरूक किया
सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथा दिन हजारीबाग : सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन शहर में प्रभातफेरी निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी प्रभात कुमार ने किया. प्रभातफेरी में शहर व आस-पास के दर्जनों स्कूलों के पांच सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने शहर के मुख्य मार्ग का […]
हजारीबाग : सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन शहर में प्रभातफेरी निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी प्रभात कुमार ने किया. प्रभातफेरी में शहर व आस-पास के दर्जनों स्कूलों के पांच सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया.
बच्चों ने शहर के मुख्य मार्ग का भ्रमण किया. सभी बच्चों के हाथों में सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखी तख्ती थी. बच्चे नारे लगा रहे थे कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें.
दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग किया जाये. शराब पीकर वाहन नहीं चलायें. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें. बच्चों को स्कूली शिक्षक गाइड कर रहे थे. मौके पर नवनीत पाराशर, केदार प्रसाद, बीपीन कुमार, अनिल कुमार, आशा कुमारी, दीपक कुमार, राजू सोनी, प्रदीप सोनी, प्रशांत कुमार, मो अंसार, अकिल अहमद, आशिष कुमार, मो मकसूद बड़ी संख्या में परिवहन कार्यालय कर्मी
शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement