27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटीझरिया प्रखंड भाजपा कमेटी का सामूहिक इस्तीफा

वरीय नेताओं पर अनदेखी का आरोप टाटीझरिया : टाटीझरिया प्रखंड भाजपा कमेटी के सभी सदस्यों ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. पूरी टीम ने जिला कमेटी की अनदेखी का आरोप लगाया है और त्याग पत्र जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप को भेजा है. कहा है कि निचले स्तर के कार्यकर्ता तन, मन और धन लगा […]

वरीय नेताओं पर अनदेखी का आरोप
टाटीझरिया : टाटीझरिया प्रखंड भाजपा कमेटी के सभी सदस्यों ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. पूरी टीम ने जिला कमेटी की अनदेखी का आरोप लगाया है और त्याग पत्र जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप को भेजा है. कहा है कि निचले स्तर के कार्यकर्ता तन, मन और धन लगा कर सालों भर पार्टी के लिए काम करते हैं.
चुनाव के बाद ध्यान नहीं दिया जाता है. जनहित के कार्य टाटीझरिया में नहीं हो रहे हैं. टाटीझरिया के दुधमटिया में पिछले पांच वर्षों से बिजली सब-स्टेशन का निर्माण कार्य बंद है. इसे चालू करवाने का कई बार प्रयास किया गया. कवालू सब-स्टेशन से प्रखंड में कम बिजली मिल रही है. बार-बार बिजली काट दी जाती है. इसकी शिकायत जिला भाजपा कमेटी से की गयी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.
त्याग पत्र में प्रखंड अध्यक्ष कैलाश सिंह, मिथिलेश कुमार पाठक, राजू यादव, संतोष मंडल, शैलेश सिंह, अनिल प्रसाद, विकास मिश्रा, विक्रम सिंह, शंकर प्रसाद, जितेंद्र पासवान, नारायण नायक, हरि प्रसाद, मुकेश मंडल, कौलेश्वर मिश्र, कामेश्वर पांडेय, महेश अग्रवाल, सुनील कुमार साव, धनेश्वर शर्मा, मुकेश कुमार यादव, विनय पासवान, शंभु प्रसाद, बजरंगी साव, डोमन साव, अजय कुमार सिंह, उपेंद्र पांडेय, प्रकाश गंझू, सुजीत वर्णवाल, दयानंद कुमार, सहदेव यादव, जीतन यादव, पिंटू साव, लालचंद प्रसाद, अरुण कुमार, प्रदीप राम, अनिल बास्के, विजय यादव आदि के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें