निगम को मिला 4.87 करोड़ रुपये
हजारीबाग. नगर निगम की 70 दुकानों की खुली नीलामी में निगम को चार करोड़, 87 लाख, 84 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ. दो अप्रैल को निगम ने शहर के तीन मार्केट कांप्लेक्स की 83 दुकानों की नीलामी की घोषणा की थी.
इनमें कर्जन ग्राउंड की 13 दुकानों को लेने के लिए कोई नहीं आया. इससे मात्र 70 दुकानों की बोली लगायी गयी. इसके लिए कुल 410 लोगों ने आवेदन दिया था. आवेदन से आठ लाख, 20 हजार रुपये का राजस्व मिला. 70 दुकानों की बोली में 4.87 करोड़ रुपये निगम को मिले. सबसे अधिक मटवारी स्थित दुकानों की बोली 11 लाख, 66 हजार में लगायी गयी. कर्जन ग्राउंड में सबसे कम बोली 2.16 लाख की लगी.
इसमें मटवारी की 42 दुकान से तीन करोड़, 36 लाख, 28 हजार, बुढवा महादेव के पास स्थित 19 दुकानों से एक करोड़, 14 लाख, 32 हजार रुपया और कर्जन ग्राउंड स्टेडियम की नौ दुकानों से 28 लाख, 84 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. दुकान की नीलामी सूचना भवन में निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद कुमार झा, वेदवंती कुमारी की उपस्थिति में हुई.