23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग कर्मचारियों की िपटाई कर छुड़ा ले गये ट्रैक्टर

11 लोगों पर मामला दर्ज बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के सेहदा कोसी जंगल में छापामारी करने पहुंची बड़कागांव वन क्षेत्र के वन कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर छोड़ा कर ले गये. इस संबंध में वनपाल रामचंद्र प्रसाद के बयान पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 34 / 18 धारा […]

11 लोगों पर मामला दर्ज
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के सेहदा कोसी जंगल में छापामारी करने पहुंची बड़कागांव वन क्षेत्र के वन कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर छोड़ा कर ले गये. इस संबंध में वनपाल रामचंद्र प्रसाद के बयान पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 34 / 18 धारा 147, 148, 149, 341, 342, 323, 307, 353 भादवि के तहत ट्रेक्टर मालिक सहित 11 ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
वनपाल रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि वनकर्मी चंदन कुमार, परमेश्वर साहू, मथुरा महतो, निर्मल तुरी अवैध पत्थर खनन एवं ढुलाई को लेकर छापामारी करने चपरी व कोसी जंगल जा रहे थे.
विपरीत दिशा से अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर आ रहा था. वन विभाग की गाड़ी देखकर ट्रैक्टर चालक जंगल का फायदा उठाकर भाग गया.
इसकी जानकारी ट्रैक्टर मालिक हीरालाल महतो को मिली. उसे ग्रामीणों के साथ आकर सरकारी बोलेरो जेएच02एजी0548 को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर वन कर्मियों के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट में चंदन कुमार, परमेश्वर साव तथा मथुरा महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. निर्मल तुरी का वर्दी खोला कर साथ लेते चले गये. दर्ज मामले में ट्रैक्टर मालिक हीरालाल महतो, चालक देवा रजवार, ग्रामीण केतर महतो, गोविंद महतो, जेठू महतो, उपेंद्र महतो, पवन मांझी, चरकू मांझी, राधे मांझी, कार्तिक मांझी, वासुदेव मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें