11 ग्रामीणों पर मामला दर्ज
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के सेहदा कौशी जंगल में छापामारी करने पहुंचे बड़कागांव वन क्षेत्र के वन कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर जब्त अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. इस संबंध में वनपाल रामचंद्र प्रसाद के बयान पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 34/18 धारा 147, 148, 149, 341, 342, 323, 307, 353 भादवि के तहत ट्रैक्टर मालिक सहित 11 ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
दर्ज आवेदन में वनपाल रामचंद्र प्रसाद ने बताया है कि हम सभी वनकर्मी चंदन कुमार, परमेश्वर साहू, मथुरा महतो, निर्मल तूरी अवैध पत्थर खनन एवं ढुलाई को लेकर छापामारी करने चपरी-कौशी जंगल जा रहे थे कि अचानक विपरीत दिशा से अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर सामने से पहुंचा और चालक ट्रैक्टर रोककर जंगल की ओर भाग गया.
जब ट्रैक्टर जब्ती की सूचना मालिक हीरालाल महतो को मिली तो वह ग्रामीणों के साथ आकर सरकारी बेलोरो जेएच 02 ए जी- 0548 को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और वन कर्मियों के साथ मारपीट की. मारपीट में चंदन कुमार, परमेश्वर साव काफी लहूलुहान हो गये, जबकि मथुरा महतो का हाथ टूट गया. वहीं ग्रामीण निर्मल तूरी का वर्दी खोलकर वर्दी साथ में गये.