हजारीबाग : शहर के सरदार चौक निवासी इरफान अहमद (पिता- गुलाम हुसैन) को बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस मॉडल चैंपियनशिप में 2018 का मिस्टर इंडिया का खिताब से नवाजा गया. इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय संस्था बाबा की ओर से 24-25 फरवरी को समाधिया फार्म हाउस सिकंदरा आगरा में किया गया. इरफान के हजारीबाग पहुंचने पर कई सामाजिक व खेल संगठनों ने स्वागत किया. सोमवार को आजसू नेता प्रदीप प्रसाद ने अपने कार्यालय में इरफान को सम्मानित किया.
सम्मान समारोह में इरफान अहमद के माता-पिता और बहन रिहा, शहनाज व शमा, कासिम कुरैशी, सुल्तान अहमद, सोनू, सोहैल, खालिद, रॉकी, मोनू, आमिद, मो यासीन अंसारी, विजय सिंह भोगता, राम भजन, मो निसार, मो गुलाम, संजय श्रीवास्तव, भास्कर रॉय, अनमोल साव, उदय कुमार, प्रीत गुप्ता, दिलीप यादव आदि मौजूद थे.