हजारीबाग : हजारीबाग पिंजरापोल गौशाला में गोवंश की संख्या बढ़ गयी है. गोशाला की क्षमता मात्र 360 गोवंश रखने की है, जबकि वर्तमान में 628 गोवंश को रखा गया है. क्षमता से अधिक गोवंश की संख्या होने के कारण उनके लिए चारा-पानी एवं रख रखाव को लेकर परेशानी हो रही है. यह जानकारी गोशाला सोसाइटी […]
हजारीबाग : हजारीबाग पिंजरापोल गौशाला में गोवंश की संख्या बढ़ गयी है. गोशाला की क्षमता मात्र 360 गोवंश रखने की है, जबकि वर्तमान में 628 गोवंश को रखा गया है. क्षमता से अधिक गोवंश की संख्या होने के कारण उनके लिए चारा-पानी एवं रख रखाव को लेकर परेशानी हो रही है. यह जानकारी गोशाला सोसाइटी के सचिव सीपी जैन ने दी. उन्होंने कहा कि कई बार जिला प्रशासन, एसडीओ एवं एसपी से गोवंश के खाने-पीने, दवा के लिए अनुदान राशि की व्यवस्था करने का आग्रह किया था,
लेकिन उपायुक्त की अनुशंसा होने पर भी अनुदान की राशि नहीं मिली.
श्री जैन ने बताया कि अनुशंसा के छह माह बीत जाने के बाद भी फाइल गोवंश आयोग के सचिव के पास ही धूल फांक रही है. पशुपालन मंत्री ने कहा था कि अनुदान की राशि 50 रुपया से बढ़ा कर 100 रुपये कर दी है. बढी हुई राशि देने की बात तो दूर, पूर्व की निर्धारित राशि भी नहीं मिल पा रही है. गोवंश के मामले में सरकार असंवेदनशील है.