हजारीबाग : हजारीबाग हेड पोस्टऑफिस में सोमवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र खुला. उद्घाटन केंद्रीय उड्ड्यन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने किया. मौके पर जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग के लोगों को पासपोर्ट बनाने की सुविधा गृह जिला में सरकार ने की है. इसका श्रेय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जाता है. उन्होंने देश के कोने-कोने में पासपोर्ट बनवाने की सुविधा पोस्टऑफिसों में उपलब्ध करायी है. अब तक देश के 251 पोस्टऑफिसों में पासपोर्ट सेवा केंद्र काम करने लगा है.
कहा कि यह सुविधा हर 50 किमी पर दिये जाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने पोस्टऑफिस के अधिकारियों से कहा कि लोगों को पासपोर्ट के लिए फार्म भरने व कागजात उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश समय-समय पर लोगों को दें. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए रांची जाना पड़ता था. अब यह सुविधा हजारीबाग में उपलब्ध हो गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार बीपीएल परिवार व मध्यम वर्ग परिवार को ध्यान में रख कर योजनाएं बना रही है,
जिसका लाभ आमलोगों को मिल रहा है. मुख्य डाक महाध्यक्ष शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि हजारीबाग के लोगों को पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन कर खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टआॅफिस के अधिकारी व रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर और उनके कर्मियों ने कम समय में सेवा केंद्र उद्घाटन का काम पूरा किया है. वे बधाई पात्र है.