Advertisement
आठ दिन में सुधार का आदेश
कांट्रैक्टर पर होगा एफआइआर सिक्यूरिटी जब्त लाइसेंस काला सूची में डालने की तैयारी हजारीबाग : नगर निगम की सात योजनाओं की जांच में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. सड़क के बीचोंबीच नाली निर्माण, नाली के अंदर प्लास्टर नहीं. स्लैब की मोटाई आधी पायी गयी. पीसीसी सड़क छह ईंच की जगह चार ईंच की […]
कांट्रैक्टर पर होगा एफआइआर सिक्यूरिटी जब्त
लाइसेंस काला सूची में डालने की तैयारी
हजारीबाग : नगर निगम की सात योजनाओं की जांच में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. सड़क के बीचोंबीच नाली निर्माण, नाली के अंदर प्लास्टर नहीं. स्लैब की मोटाई आधी पायी गयी. पीसीसी सड़क छह ईंच की जगह चार ईंच की ढलाई और नाली निर्माण में सीमेंट की जगह बालू से पत्थर की जोड़ाई पायी गयी. एसडीओ ने सभी संवेदकों से काम सुधार कर फोटो अपलोड कर जानकारी मांगी है. आठ दिन में सुधार की रिपोर्ट जमा नहीं करने पर एक तिहाई प्राक्कलन राशि दंड स्वरूप काटा जायेगा. कांट्रैक्टर पर एफआइआर सिक्यूरिटी जब्त लाइसेंस काला सूची में डालने की तैयारी कर्मचारियों को करने का निर्देश दिया गया है.
एसडीओ आदित्य रंजन ने कहा : जांच के दौरान कई नालियों के अंदर की चौड़ाई प्राक्कलन से कम मापा गया. नाली के बॉटम में चार ईंच के स्थान पर दो से तीन ईंच की ढलाई की गयी है. छड़ बंधाई में छड़ की बीच की दूरी अधिक पायी गयी. नगर निगम के कार्यपालक अभियंता को एक फॉरमेट दिया गया है उसी आधार पर सारी जानकारी मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement