Advertisement
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
इचाक : थाना क्षेत्र के एनएच-33 पथ पर नेशनल पार्क घाटी में मंगलवार की सुबह बरही से हजारीबाग की ओर आ रही वैगनआर जेएच01बीएल1019 गाड़ी ने टेलर में ठोकर मार दिया. जिसमें वैगनआर के चालक रविंद्र गिरी की मौत मौके पर हो गयी.जबकि दो अन्य पंकज भारती और अमन भारती को हल्की चोट लगी. गश्ती […]
इचाक : थाना क्षेत्र के एनएच-33 पथ पर नेशनल पार्क घाटी में मंगलवार की सुबह बरही से हजारीबाग की ओर आ रही वैगनआर जेएच01बीएल1019 गाड़ी ने टेलर में ठोकर मार दिया. जिसमें वैगनआर के चालक रविंद्र गिरी की मौत मौके पर हो गयी.जबकि दो अन्य पंकज भारती और अमन भारती को हल्की चोट लगी. गश्ती कर रहे इचाक थाना के एएसआइ जेके सिंह, अनिल कोंगड़ी पहुंचकर मृतक और घायल को 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक मृतक रवींद्र गिरी नालंदा का रहनेवाला था. वह अपने दामाद पंकज भारती और भतीजा अमन भारती के साथ विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर नालंदा से रांची जा रहा था. इसी दौरान मृतक चालक का आंख झपकने के कारण विपरीत दिशा से आ रही टेलर में ठोकर मार देने से घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement