23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल बरकट्ठा में कार्यकर्ताओं से मिले, पेड़ों में रक्षासूत्र बांधा

बरकट्ठा : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मंगलवार को बरकट्ठा में कार्यकर्ताओं से मिले. बाबूलाल मरांडी धनबाद से कोडरमा जाने के दौरान जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के बरकट्ठा स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके पूर्व केंदीय कार्य समिति सदस्य केदार साव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गोरहर गांव में बाबूलाल […]

बरकट्ठा : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मंगलवार को बरकट्ठा में कार्यकर्ताओं से मिले. बाबूलाल मरांडी धनबाद से कोडरमा जाने के दौरान जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के बरकट्ठा स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके पूर्व केंदीय कार्य समिति सदस्य केदार साव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गोरहर गांव में बाबूलाल मरांडी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
बाबूलाल मरांडी गोरहर जंगल में पर्यावरण बचाने को लेकर पेड़ में रक्षा बंधन बांध कर वृक्ष बचाने का संकल्प लिया. मौके पर जिप सदस्य मीना देवी, केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य कलीम खां, केदार साव, जिला अध्यक्ष सुशील पांडेय, संजय साव, प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर साव, चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी, सुरेश पांडेय, प्रभात गुप्ता, विनोद प्रसाद, बसंत पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में ही स्थानीय नीति को तय कर दिया गया था.
झारखंड के खतियानी लोगों को ही तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की नौकरी मिलेगी. उस वक्त मेरे उपर बाहरी भीतरी का पक्षपात करने का आरोप लगाया गया. अब लोगों को लगने लगा कि मेरे द्वारा लिया गया निर्णय उचित था. जिसका खामियाजा आज के युवाओं को भुगतनी पड़ रही है. उन्होंने झारखंड में स्थाई सरकार बनाने के लिए झाविमो को बहुमत के साथ सहयोग करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें