19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयतों की सहमति से ही होगा भूमि का अधिग्रहण : जयंत

बड़कागांव : केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के नेतृत्व में बड़कागांव के भू-रैयतों की सभा गुरुवार को जीडीएम बालिका उवि विद्यालय सभागार में हुई. बैठक में एनटीपीसी के आला अधिकारियों के अलावा प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. जयंत सिन्हा ने सभी की समस्याओं को सुनन के बाद समाधान का आश्वासन दिया. कहा कि गैरमजरूआ […]

बड़कागांव : केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के नेतृत्व में बड़कागांव के भू-रैयतों की सभा गुरुवार को जीडीएम बालिका उवि विद्यालय सभागार में हुई. बैठक में एनटीपीसी के आला अधिकारियों के अलावा प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. जयंत सिन्हा ने सभी की समस्याओं को सुनन के बाद समाधान का आश्वासन दिया. कहा कि गैरमजरूआ भूमि की समस्या निदान के लिए बड़कागांव में शिविर लगाया जायेगा.
रैयतों की मर्जी के बगैर जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा. खनिज संपदा का सही समय पर उपयोग होना जरूरी है. खनिज संपदाओं के उपयोग से क्षेत्र के साथ-साथ देश का विकास जुड़ा हुआ है. उन्होंने प्रत्येक परिवार से एक-एक सदस्य को त्रिवेणी सैनिक कंपनी में नौकरी का आश्वासन दिया. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार ने गैर मजरूआ भूमि से संबंधित सुझाव दिये. अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने भी अपनी बातें रखी. एनटीपीसी से संबंधित जानकारी जीएम एसके तिवारी ने देते हुए सहयोग का आश्वासन दिया.
ग्रामीणों ने समस्याएं रखी: सभा में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी. इनमें कंपनी द्वारा मुआवजा दिये बगैर जबरन भूमि अधिग्रहण करने, गैर मजरूआ भूमि को रैयती मान कर मुआवजा उपलब्ध कराने, प्रत्येक परिवार के व्यस्क सदस्य को पेंशन देने, प्रत्येक व्यक्ति को नौकरी देने, मुआवजा राशि में बढ़ोतरी करने, बड़कागांव हजारीबाग मार्ग पर अविलंब कार्य शुरू करने, बड़कागांव उरीमारी मार्ग में हो रही सड़क चौड़ीकरण में वृद्धि करने आदि की मांग रखी गयी. भूमि अधिग्रहण से संबंधित समस्या रखनेवालों में रवि तिवारी, प्रभुदयाल महतो, बालेश्वर महतो, शंकर महतो, रामदुलार साव, प्रवीण कुमार, फिरोजा खातून, रामेश्वर चौरसिया, पंकज चौरसिया आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें