चौपारण : प्रखंड के ग्राम ब्रजदास केंदुआ में रविवार को वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए जंगल की जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर बनाये गये नये घरों को तहस-नहस कर दिया. अभियान में रेंजर राकेश कुमार मिश्रा, वनपाल श्रीराम सिंह, वनकर्मी राजकुमार सिंह, संटू कुमार, विनोद कुमार साहू, कृष्णा प्रसाद महतो, अजीत कुमार गंझू, राहुल कुमार, पवन कुमार, सुखदेव यादव व गृह रक्षा वाहिनी के गार्ड शामिल थे. अभियान में शामिल वन कर्मियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. गांव की महिलाएं लाठी डंडे को लेकर घर के सामने खड़ी हो गयी.
बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग अतिक्रमणकारियों के घर पर जेसीबी चला सकी. महिलाएं चारों तरफ से वन अधिकारियों को घेर ली थी. बड़ी मुश्किल से अभियान में शामिल लोग लौट सकें. इससे पूर्व विभाग ने चौपारण पेट्रोल पंप के पीछे जंगल की जमीन पर अवैध रूप से बना रहे घरों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. रेंजर श्री मिश्रा ने कहा कि वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाना अभियान का लक्ष्य है. विभाग ने यहां पर 10 घरों को तोड़ा है.
गांजा रखने मामले में सात वर्ष की सजा
हजारीबाग. अवैध गांजा रखने के एक अभियुक्त बिंदु केसरी को सात वर्ष सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी गयी. अपर सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह के न्यायालय से सजा सुनायी. यह मामला सदर थाना कांड संख्या 435-13 से संबंधित है.
अभियुक्त बिंदु केसरी को सदर पुलिस ने जेपी केंद्रीय कारा और अभिरक्षा गृह के बीच पांच किलो गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. अभियोजन की ओर से 18 गवाह व विधि विज्ञान प्रयोगशाला के रिपोर्ट के आधार पर सजा सुनायी गयी. अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक अधिवक्ता शशि कांत ओझा ने सरकार का पक्ष रखा.