28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hazaribagh : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, निर्माणाधीन मकानों पर चलवा दी जेसीबी

चौपारण : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ग्राम ब्रजादास केंदुआ में रविवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. विभाग ने जंगल की जमीन पर बनरहे नये घरों को ध्वस्त कर दिया. इसदौरान वनकर्मियों को ग्रमीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. गांव की महिलाएं लाठी-डंडे के साथ अपने-अपने घरों के सामने खड़ी […]

चौपारण : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ग्राम ब्रजादास केंदुआ में रविवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. विभाग ने जंगल की जमीन पर बनरहे नये घरों को ध्वस्त कर दिया. इसदौरान वनकर्मियों को ग्रमीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. गांव की महिलाएं लाठी-डंडे के साथ अपने-अपने घरों के सामने खड़ी हो गयीं.

इसे भी पढ़ें :मुंबई के बाद अब बेंगलुरु के रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 कर्मचारी जिंदा जले

अतिक्रमण हटाने पहुंचे दल ने उनके विरोध को दबाते हुए जेसीबी से घरों को तोड़ डाला. हालांकि, इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जाता है कि महिलाओं ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को चारों ओर से घेर लिया था. अतिक्रमण हटाने के लिए गयी टीम को लौटते समय भी गांव की महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें :कौन हैं इमरान का नया इश्क बुशरा मनेका?

ज्ञात हो कि चौपारण पेट्रोल पंप के पीछे जंगल की जमीन पर अवैध रूप से लोग घर बना रहे थे. वन विभाग की टीम ने उन्हें ध्वस्त कर दिया. रेंजरराकेशकुमार मिश्र ने कहा कि वन विभागकी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया गया था. विभाग ने यहां पर 10 घरों को तोड़ा है. इस अभियान में रेंजर के अलावा वनपाल श्रीराम सिंह, वनकर्मी राजकुमार सिंह, संटू कुमार, विनोद कुमार साहू, कृष्णा प्रसाद महतो, अजित कुमार गंझू, राहुल कुमार, पवन कुमार, सुखदेव यादव एवं गृहरक्षक वाहिनी के गार्ड शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें