19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैजंती लोहरा बनी हजारीबाग टॉपर

मैट्रिक की परीक्षा में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की हजारीबाग : हजारीबाग जिला टॉपर और टॉप टेन में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की सात छात्राएं रहीं. 462 अंक लाकर स्कूल व जिला टॉपर बैजंती लोहरा बनी. 2014 में स्कूल से 68 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुई. इसमें शत-प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई. मैट्रिक की परीक्षा […]

मैट्रिक की परीक्षा में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की

हजारीबाग : हजारीबाग जिला टॉपर और टॉप टेन में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की सात छात्राएं रहीं. 462 अंक लाकर स्कूल व जिला टॉपर बैजंती लोहरा बनी. 2014 में स्कूल से 68 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुई. इसमें शत-प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई.

मैट्रिक की परीक्षा में इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की टॉप टेन छात्रओं में प्रथम स्थान बैजंती लोहरा 462 अंक, दूसरा स्थान श्वेता राज 456 अंक, तीसरा स्थान वर्षा गोयल एवं सोना मुनी हेम्ब्रोम 444 अंक, चौथा स्थान अराधना कुमारी व सुषमा कुमारी 443 अंक, पांचवां स्थान प्रिया श्री 442 अंक, छठा स्थान खुर्शीदा बानो व नेहा भारती 441 अंक, सातवां स्थान अमिशा कौशिक व बेबी मुस्कान 439 अंक प्राप्त किया. इस स्कूल ने 2012 में बेहतर रिजल्ट दिया था.

नीतु मुमरू ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. 2013 में यहां के विद्यार्थी राज्य में स्थान नहीं बना पाये. सभी जिला टॉपर रहे. इस बार भी वहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें