इचाक : इचाक बाजार के गढ़ मे शुक्रवार देर शाम पुलिस के भय से एक युवक छत से कूद गया, जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया. घायल युवक बुला उर्फ शिवा भुइयां परासी गांव का रहने वाला है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना के जमादार जेके सिंह गश्ती के दौरान बाजार स्थित राजा गढ़ घुस गये. छत पर कुछ युवक जमा शराब पी रहे थे. लोगों ने बताया कि जेके सिंह पिटाई करने लगे,भागने के क्रम मे युवक छत पर से गिर गया .
Advertisement
इचाक : पुलिस के भय से युवक छत से कूदा, टूटा पैर
इचाक : इचाक बाजार के गढ़ मे शुक्रवार देर शाम पुलिस के भय से एक युवक छत से कूद गया, जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया. घायल युवक बुला उर्फ शिवा भुइयां परासी गांव का रहने वाला है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना के जमादार जेके सिंह गश्ती के दौरान बाजार स्थित राजा गढ़ घुस […]
आक्रोशित कुछ लोंगो ने थाना पहुचकर इसका विरोध किया, इधर थाना प्रभारी सुरेश राम ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया अभी वही इलाज चल रहा है ,मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर बिजय सिंह, थाना प्रभारी सुरेश राम दल बल के साथ घटना स्थल पर शनिवार को पहुंच कर जायज़ा लिया ,कहा कि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही गढ़ मे जितने भी दुकान है सभी पर नोटिस के माध्यम से शराब बेचने छत पर शराब पिलाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, नही मानने वालो पर कडी कार्रवाई की जाएगी . चूंकि घटना शराब पीने एवं पुलिस की जिम्मेवारी निभाने से जुड़ा है. प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र मेहता ,मदन मेहता ,बडु यादव, सुरज कुमार, उदेश कुमार ,मनोज कुमार, काली मेहता ने कहा कि पुलिस के भय से छत पर से गिरने की यह दूसरी घटना है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement