Advertisement
शिक्षा पद्धति में चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास जरूरी : एके मिश्रा
हजारीबाग: देश बदलना है, तो शिक्षा को बदलना होगा विषय पर बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी, एके मिश्रा फाउंडेशन के चैयरमेन सक्सेस गुरु एके मिश्रा, चाण्क्या के वाइस प्रसिडेंट विनय मिश्रा, पूर्व आइएएस डॉ अरविंद कुमार पांडेय, रीमा मिश्रा ने […]
हजारीबाग: देश बदलना है, तो शिक्षा को बदलना होगा विषय पर बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी, एके मिश्रा फाउंडेशन के चैयरमेन सक्सेस गुरु एके मिश्रा, चाण्क्या के वाइस प्रसिडेंट विनय मिश्रा, पूर्व आइएएस डॉ अरविंद कुमार पांडेय, रीमा मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम चाण्क्या आइएएस एकेडमी एवं एके मिश्रा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया.
सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने कहा कि आज देश की शिक्षा पद्धति में परिवर्तन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षा पद्धति और निजी शिक्षा पद्धति में दो स्तरों पर बदलाव जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकारी एवं सामाजिक स्तर पर भारतीय शिक्षा व्यवस्था बदलाव की मांग कर रही है. शिक्षा व्यवस्था में सामाजिक स्तर पर बदलाव की जिम्मेवारी हमें लेनी होगी. उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च बनाना होगा, तभी लोगों का आकर्षण सरकारी शिक्षण संस्थानों के तरफ बढ़ेगा. छोटे शहरों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. एके मिश्रा फाउंडेशन हजारीबाग जिले में कला संस्कृति, खेल-कूद, शिक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य करेगा.
अतुल कोठारी ने कहा कि मौजूदा समय में जो शिक्षा हमें दी जा रही है, उसका उद्देश्य स्पष्ट नहीं है. जब शिक्षा का उद्देश्य स्पष्ट नहीं होगा, तो वह शिक्षा हमारे जीवन में बदलाव कैसे ला सकती है. यही कारण है कि जीवन में उद्देश्यपरक शिक्षा की जरूरत है. जब तक शिक्षा में उचित बदलाव नहीं होगा, तब तक शिक्षा को बचाने के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. मौजूदा शिक्षा में बदलाव के साथ-साथ उसे पढ़ाने की पद्धति में भी बदलाव की जरूरत है.
विनय मिश्रा ने चाण्क्या आइएएस एकेडमी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में चार हजार से अधिक आइएएस संस्थान ने बनाया है. डॉ अरविंद पांडेय, रीमा मिश्रा ने भी संबोधित किया. इस मौके पर विधायक मनोज यादव, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, सुदेश चंद्रवंशी, डॉ प्रकाश कुमार, चंद्रनाथ भाई पटेल, बटेश्वर मेहता, वेदवंती देवी, अनिल मिश्रा,चंदेश्वर मिश्रा को शॉल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement