हजारीबाग : बीएसएफ जवान शिवशंकर पांडेय को पुलिस ने दूसरी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जवान ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी की थी. यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेरू गांव की है. मेरू गांव निवासी शिवशंकर पांडेय (पिता भीम पांडेय) को पुलिस ने शनिवार को जेल भेजा है.
क्या है मामला
बीएसएफ जवान शिवशंकर पांडेय ने झूठ बोल कर रोला की माया पांडेय से दूसरी शादी की थी. शादी कर उसे अपने साथ त्रिपुरा,मेघालय ले गया. शादी क रने के समय माया पांडेय को जानकारी नहीं थी कि शिवशंकर की शादी पूर्व में हुई है. जवान पर अपनी दूसरी पत्नी क ा जबरन कई बार गर्भपात कराने का आरोप है. चार अप्रैल 2014 को दूसरी पत्नी माया पांडेय ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके अनुसार जब पति के साथ ससुराल गयी तो इसे जानकारी हुई कि मेरी सौतन भी है.
पहली पत्नी की चार संतान है. जवान पर आरोप है कि दूसरी पत्नी का गर्भपात कराने के लिए सास मसोमात निर्मला पांडेय, देवर विनोद पांडेय तथा सौतन सीता देवी को मारपीट करने को कहा था. जवान के कहने पर सास,देवर तथा सौतन उसके साथ मारपीट करने लगे. तंग आकर माया पांडेय ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस के अनुसार दूसरी पत्नी गर्भवती है.