Advertisement
विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने की छात्र संघ चुनाव की घोषणा
हजारीबाग: विनोबाभावे विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की घोषणा गुरुवार को कर दी गयी. प्रथम चरण में कॉलेज एवं पीजी विभाग में चुनाव तय किया गया है. इसके बाद विवि स्तर पर छात्र संघ का चुनाव होगा. विभावि ने इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दी है. 10 जनवरी को मतदान विभावि के अंगीभूत […]
हजारीबाग: विनोबाभावे विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की घोषणा गुरुवार को कर दी गयी. प्रथम चरण में कॉलेज एवं पीजी विभाग में चुनाव तय किया गया है. इसके बाद विवि स्तर पर छात्र संघ का चुनाव होगा. विभावि ने इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दी है.
10 जनवरी को मतदान
विभावि के अंगीभूत कॉलेज, संबंध प्राप्त कॉलेज एवं पीजी विभाग में चुनाव एक साथ होगा. इसमें मतदाता चार पदों के लिए एक साथ मत का प्रयोग करेंगे. यहां से चुनकर आनेवाले पदाधिकारी ही विवि स्तर पर चुनाव में खड़े हो सकेंगे. विवि स्तर पर भी चार पदों के लिए मतदान होगा. कॉलेज एवं पीजी विभाग से जीत कर आनेवाले पदाधिकारी विवि स्तर के लिए मतदाता करेंगे.
18 दिसंबर को प्रकाशन
कॉलेज व पीजी विभाग के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 18 दिसंबर को होगा. 21 दिसंबर तक विद्यार्थी मतदाता सूची में सुधार के लिए दावा कर सकते हैं. मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जायेगा. उम्मीदवार अपना नामांकन फॉर्म तीन जनवरी को दिन के 11 बजे से तीन बजे तक भर सकते हैं.
विवि छात्र संघ का मतदान 19 जनवरी को
कॉलेज एवं पीजी में चुनाव के बाद विवि छात्र संघ चुनाव का काम शुरू हो जायेगा. 12 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. नामांकन फॉर्म 13 जनवरी को एक बजे से पांच बजे तक भरे जायेंगे. स्क्रूटनी 15 जनवरी को 12 बजे तक होगी. इसी दिन दो बजे उम्मीदवारों की सूची जारी होगी. 16 जनवरी को दिन के एक बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित है. 16 जनवरी को दो बजे उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी होगी. 18 जनवरी को दो बजे प्रचार समाप्त होगा. 19 जनवरी को चार पदों के लिए सुबह नौ बजे से दो बजे तक मतदान होगा. 19 जानवरी को ही तीन बजे से मतों की गिनती होगी और उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी.
चार को स्क्रूटनी
नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी चार जनवरी को होगी. सही उम्मीदवारों की सूची पांच जनवरी को जारी होगी. छह जनवरी को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. उम्मीदवारों की फाइनल सूची छह जनवरी को ही शाम पांच बजे जारी होगी. नौ जनवरी को प्रचार का काम समाप्त हो जायेगा. 10 जनवरी को सुबह नौ बजे से तीन बजे तक मतदान होगा. 10 जनवरी को चार बजे से मतों की गिनती होगी. चारों पदों पर जितनेवाले उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement