इच्छुक विद्यार्थी फॉर्म आइसेक्ट यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर सकते हैं. फार्म भरने की आखिरी तिथि 24 नवंबर से 24 दिसंबर तक बढ़ा दी गयी है. यूनिवर्सिटी में दिन के 10 बजे से शाम छह बजे तक पीएचडी व एम्फिल के फॉर्म उप्लब्ध रहेंगे. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि छात्रों का चुनाव प्रवेश परीक्षा द्वारा किया जायेगा. इसके लिए सिलेबस और प्रोपेक्टस फॉर्म के साथ ही छात्रों को उपलब्ध कराये जायेंगे. प्रवेश परीक्षा 24 जनवरी को ली जायेगी. जो व्यक्ति यूजीसी नेट की परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा से छूट दी जायेगी. आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग का यह दूसरा साल है.
विश्वविद्यालय में बीबीए, पीजीडीआरडीए, एमबीए, बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम (कंप्यूटर एप्लीकेशन) एमकॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, बीएससी (आइटी), एमएससी (आइटी) और बीएससी (एग्रीकल्चर), बी़ए(ऑनर्स) एमए़, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के पाठ्यक्रम संचालित है.