बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम स्थित भेलवाटोंगरी में अवैध कोयला खदान में चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरली गांव निवासी जीवलाल महतो का 35 वर्षीय पुत्र विष्णु दयाल महतो के रूप में पहचान किया गया. घटना की सूचना पाकर बड़कागांव के एसडीपीओ कौशर अली, प्रशिक्षु डीएसपी पवन कुमार, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी अकील अहमद, घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. साथ ही पुलिस ने जेसीबी मशीन से मौके पर स्थित दो अवैध कोयला खदान को डोजरिंग करते हुए भर दिया.
बताया जाता है कि उक्त जंगल में दर्जनों अवैध कोयला खदान से कोयला खनन कर स्थानीय भट्ठों में खपाया जाता है. इस संबंध में बड़कागांव थाना में मृतक विष्णु दयाल महतो सहित अवैध कोयला खदान मालिकों पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है . बताया जाता है कि उक्त अवैध कोयला खदान में दर्जनों लोग शेयर दार थे जिनका नाम पुलिस बारीकी से खोज- बीन कर रही है.