चरही : चुरचू प्रखंड के चुरचू पंचायत अंतर्गत लारा के कुसुमडीह में स्व.मोतीलाल बेसरा का पीएम आवास मामले की जांच को लेकर गुरुवार को डीडीसी राजेश पाठक पहुंचे. डीडीसी ने मृतक मोतीलाल की पत्नी व ग्रामीणों से मिलकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पीएम आवास न्यूनटल तक का कार्य के लिए पैसा दिया गया था जब की वह कार्य नहीं किया. पीएम आवास जल्द पूर्ण करने को लेकर 13 अक्टूबर को नोटिस दिया गया था जबकि उसका आकस्मिक मृत्यु 20 नवम्बर को हुई जो कि जांच का विषय है उन्होने कुसूमडीह गांव दूसरे लाभुकों का बन रहे पीएम आवास का भी निरीक्षण किया .
Advertisement
चरही : डीडीसी पहुंचे कुसुमडीह, मृतकों के परिजनों से ली जानकारी
चरही : चुरचू प्रखंड के चुरचू पंचायत अंतर्गत लारा के कुसुमडीह में स्व.मोतीलाल बेसरा का पीएम आवास मामले की जांच को लेकर गुरुवार को डीडीसी राजेश पाठक पहुंचे. डीडीसी ने मृतक मोतीलाल की पत्नी व ग्रामीणों से मिलकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पीएम आवास न्यूनटल तक का कार्य के लिए पैसा दिया […]
डीडीसी ने अधूरा पड़ा पीएम आवास को मोतीलाल बेसरा की पत्नी मारग्रेट किस्कू के नाम से स्थानांतरित कर आवास को पूर्ण करने के लिए बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह को दिया. बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह ने मृतक की पत्नी मारग्रेट किस्कु को विधवा पेंशन सहित अन्य सरकारी लाभ देने का आश्वासन दी . डीडीसी ने बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह द्वरा भेजा गया नोटिस को देखा उसमे पाया कि नोटिस में ही काला पेन से आवास पूर्ण नहीं करने पर अनुचित करवाई करने की बात लिखी गई है, जिससे देखकर डीडीसी हैरान रह गये. जो की बीडीओ द्वारा वह नहीं लिखा गया है. उन्होंने कहा यह जांच का विषय है. बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह ने मृतक की पत्नी मारग्रेट किस्कू को कंबल दी .
ज्ञात को कि कुसुमडीह के मोतीलाल किस्कु की मौत 20 नवम्बर को हुई थी. जिसमे मृतक की पत्नी मारग्रेट किस्कु व परिजनों ने बीडीओ और पंचायत सेवक पर पीएम आवास बनाने को लेकर प्रशासनिक दबाव जाने के कारण आत्मदाह कराने के मजबूर करने का आरोप लगाया था. मौके पर जिला पार्षद अग्नेशिया सांडी पूर्ति, उपप्रमुख चोलेश्वर महतो, चुरचू मुखिया रूपलाल राम ,उपमुखिया सहदेव किस्कु ,पुर्व उपप्रमुख दुर्योधन महतो , नीरज बेसरा ,नीलम बेसरा ,स्याम सुन्दर भर्ती ,विनय हांसदा आदि मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement