केरेडारी : केरेडारी – बड़कागांव रोड स्थित पतरा कला में पिछले 21 अक्टूबर को लुटे गए साहा फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल टँकी ) मामले में केरेडारी पुलिस ने सफलता हासिल की. पुलिस ने इस घटना से संबंधित एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को खुलासा कियें. पेट्रोल टंकी लूट के मामले में केरेडारी के बुंडू निवासी मो सैफ को गिरफ्तार किया. मों. साफ को किसी दूसरे मामले में भुरकुंडा पुलिस गिरफ्तार की थी.
Advertisement
केरेडारी : पेट्रोल टंकी लूटपाट के मामले में पुलिस को मिली सफलता, एक गिरफ्तार
केरेडारी : केरेडारी – बड़कागांव रोड स्थित पतरा कला में पिछले 21 अक्टूबर को लुटे गए साहा फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल टँकी ) मामले में केरेडारी पुलिस ने सफलता हासिल की. पुलिस ने इस घटना से संबंधित एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को खुलासा कियें. पेट्रोल टंकी लूट के मामले में केरेडारी के बुंडू निवासी […]
जांच के क्रम में आरोपी के पास से मोबाइल बरामद किया गया. जिसे जांच में भेजने पर स्टेशन के मालिक का मोबाइल निकला. काफी पूछताछ के बाद साहा फ्यूल स्टेशन में लूट पाट करने की बात स्वीकार किया. मोबाईल जब्त कर लिया गया है पुलिस ने लूट में पर्युक्त सफेद रंग का अपाची बाईक भी जब्त कर लिया है उसने अपने दूसरे अपराधी का नाम बता दिया है जिससे केरेडारी थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह उसका नाम गोपनीय रख कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है ज्ञात हो की साहा फ्यूल स्टेशन लूट मामले को केरेडारी थाना में 22 अक्टूबर को कांड संख्या 55 /2017 भादवि की धारा 394 के तहत अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement