हजारीबाग: झारखंड स्थापना दिवस पखवारा पर सोमवार को जिला प्रशासन ने कंचन ग्राउंड में विकास मेला का आयोजन किया. मेले में 35 करोड़ की ऋण परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौके पर केंद्रीय उड्ड्यन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, विधायक मनीष जायसवाल, विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, […]
हजारीबाग: झारखंड स्थापना दिवस पखवारा पर सोमवार को जिला प्रशासन ने कंचन ग्राउंड में विकास मेला का आयोजन किया. मेले में 35 करोड़ की ऋण परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौके पर केंद्रीय उड्ड्यन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, विधायक मनीष जायसवाल, विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, महापौर अंजली कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव ने 58 करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया.
मौके पर केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि तीन वर्षों में राज्य में विकास की गति तेज हुई है. इसमें हजारीबाग जिले का भी विकास हो रहा है. जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे व रेलवे स्टेशन बना है. कहा कि विकास में पारदर्शी लाने के लिए सरकार ने जिले का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है. किसी भी समय विकास योजनाओं का जायजा लिया जा सकता है. कहा कि विकास के प्रति सरकार संवेदनशील है. इसमें जनता की भी भागीदारी चाहिए. हजारीबाग शहर को साफ-सुथरा बनाये रखने में सभी योगदान दें.
दर्जनों विकास योजनाओं के स्टॉल लगे थे: जिला प्रशासन की ओर से दो दर्जन से अधिक विकास योजनाओं का स्टॉल लगाये गये थे. भूमि संरक्षण सर्वे विभाग द्वारा 10 किसानों के बीच पंपसेट का वितरण किया गया. वनाधिकार अधिनियम के तहत पांच लोगों को वन पट्टा दिया गया. उत्कृष्ट कृषकों को पशुपालन की ओर से पुरस्कृत किया गया. मत्स्य विभाग ने हेचरी कार्य में लगे कृषकों को सम्मानित किया. लघु सिंचाई विभाग ने पांच जगहों पर माइक्रोलिफ्ट लगाने के लिए जगह का चयन किया. सहकारिता विभाग ने फसल बीमा योजना के तहत जिला उद्यान विभाग ने कृषि प्रक्षेत्र बेहतर कार्य करनेवाले लोगों का सम्मानित किया.
बीआरजीएफ योजना के तहत कृषकों को पंपसेट दिया गया. वाणिज्यकर विभाग ने जीएसटी को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान का स्टॉल लगा कर लोगों को जानकारी दी. ममता वाहन से लेकर स्कूली बच्चों को, आंगनबाड़ी, किसानों, जिले में बेहतर कार्य कर रहे लोगों, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिए स्कूल, बच्चों, शिक्षक सभी को पुरस्कृत किया गया. प्रदर्शनी में एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना बड़कागांव की ओर से कंपनी के क्रियाकलापों को दिखाया गया. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में परियोजना में कई संयंत्र लगाये है. इसको मॉडल के माध्यम से मेले में बताया गया.
एनडीए सरकार में गरीबों का हो रहा है विकास : सरयू राय
मंत्री सरयू राय ने कहा कि पहले की सरकार में देश में मुट्ठी भर लोग आगे बढ़े है. वहीं एनडीए की सरकार में गरीब-गुरबों का विकास हो रहा है. हमारी सरकार ने गांव-गांव को जोड़ने का काम किया है. सुविधाएं लोगों तक पहुंची है. केंद्र व राज्य सरकार ने गांव के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं. झारखंड बने 17 साल हो गये. हमारी सरकार तीन वर्षों में विकास की गति प्रदान की है.