Advertisement
युवा विकास संघ का धरना-प्रदर्शन शुरू
सड़क निर्माण में गुणवत्ता बनाये रखने की मांग केरेडारी : प्रखंड की जन समस्याओं को लेकर युवा विकास संघ की ओर से केरेडारी मुख्य चौक के समीप अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुक्रवार से शुरू किया गया. युवाओं ने बीजूपाड़ा भाया टंडवा, हजारीबाग मुख्य पथ निर्माण कार्य कर रही इसीआइ, शाज कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य की […]
सड़क निर्माण में गुणवत्ता बनाये रखने की मांग
केरेडारी : प्रखंड की जन समस्याओं को लेकर युवा विकास संघ की ओर से केरेडारी मुख्य चौक के समीप अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुक्रवार से शुरू किया गया. युवाओं ने बीजूपाड़ा भाया टंडवा, हजारीबाग मुख्य पथ निर्माण कार्य कर रही इसीआइ, शाज कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता व सड़क चौड़ाई की जांच कर पुन: कालीकरण करने समेत कंपनी को काली सूची में डालने की मांग की.
इसके अलावा नाली निर्माण, आम्रपाली, मगध सीसीएल कोल परियोजना से ओवरलोडिंग ट्रांसपोटिंग बंद करने, सीसीएल कोल परियोजना से चलनेवाले वाहनों से उड़नेवाली धूल कण से प्रभावित लोगों को 24 घंटे एंबुलेंस सेवा देने, दुर्घटना होने पर मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा, गंभीर रूप से घायलों को पांच लाख से 20 लाख तक मुआवजा, 24 घंटे चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, नो इंट्री खुलने से पहले सड़क पर पानी डालने समेत अन्य मांगों को रखा. धरना में युवा सुरेश साव, दिगंबर साव, प्रमोद साव, कासीम अंसारी, अरुण कुमार, इनामुल अंसारी, गौरी शंकर सिंह, सीताराम साव, मो कालीन, नरेश महतो, प्रकाश कुमार, चंदन गुप्ता, अमित गुप्ता, पप्पू कुमार, गुलजार अंसारी, जिआउल अंसारी, प्रभु कुमार, दीपक कुमार, राजेश चौधरी, कुद्दूस अंसारी, शंकर गुप्ता, कपिल गुप्ता, नरेश साव, सुहेली अंसारी, दशरथ महतो, राजेश कुमार साव, मुकुल यादव, सरयू महतो, बसंत महतो, संतोष कुमार, दिगंबर साव, भृगु कुमार, संजय कुमार, इसराइल अंसारी, मो सुभान, मो रसीद, मो मुस्ताक, मो मिन्हाज समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement