बड़कागांव: बोल्सेविक क्रांति (रूसी) दिवस पर प्रखंड के मोतरा गांव के आजाद नगर में कर्णपुरा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में मजदूरों एवं किसानों ने जागरूकता सह पदयात्रा रैली निकाली. वक्ताओं के अनुसार आजाद नगर में वर्षों से गैर मजरुआ जमीन पर मकान बना कर व खेती कर अनुसूचित जनजाति परिवार के लोग रह रहे हैं.
उन्हें जमीन मकान एवं खेतीबारी योग्य जमीन का परचा राज्य सरकार नहीं दी है. मोइत्रा कोल ब्लॉक को जेएसडब्ल्यू कंपनी को दे दिया गया है, जिसमें आठ गांव की जमीन एवं आवास में रहनेवाले लोगों को विस्थापित होना है. रैली में वासुदेव यादव, मुखिया दीपक दास, गिरजा भुइयां, इलियास अंसारी, देवकांत शर्मा, कृष्णा राम, इंद्रदेव राम, बिरजू भुइयां, योगेंद्र कुमार, विकास महतो, राजू भुइयां, कोसिया देवी, सरिता देवी, जाकिर अंसारी व देवनाथ महतो सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.