प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक ले जाना होगा. कहा कि जनता को झामुमो की नीतियों से अवगत कराना होगा. वहीं विधायक जयप्रकाश भाई पटेल द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी देनी होगी. वक्ताओं ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण झारखंड के किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
बेहतर इलाज के अभाव में बच्चों की मौत हो रही है. प्रखंड सचिव शंभुलाल यादव ने कहा कि झामुमो एक आंदोलनकारी पार्टी है. जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन होता रहेगा. कोषाध्यक्ष पूरन महतो ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में बैठक की आवश्यकता है. बैठक में मिट्ठू यादव, महादेव मंडल, निरंजन महतो, हेमलाल साव, होरिल महतो, गंगाधर महतो, नागेंद्र मंडल, पंचम महतो व टेकलाल उपस्थित थे.