24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुजंय प्रसाद सिंह का निधन

हजारीबाग: बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुजंय प्रसाद सिंह का निधन 91 वर्ष की उम्र में बुधवार की सुबह न्यू एरिया स्थित अपने आवास पर हो गया. अंतिम संस्कार 26 अक्तूबर को सुबह 10 बजे मुक्तिधाम में किया जायेगा. यह जानकारी बार एसोसिएशन के सचिव राजकुमार राजू ने दी. स्व. सिंह ने हजारीबाग बार एसोसिएशन […]

हजारीबाग: बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुजंय प्रसाद सिंह का निधन 91 वर्ष की उम्र में बुधवार की सुबह न्यू एरिया स्थित अपने आवास पर हो गया. अंतिम संस्कार 26 अक्तूबर को सुबह 10 बजे मुक्तिधाम में किया जायेगा.

यह जानकारी बार एसोसिएशन के सचिव राजकुमार राजू ने दी. स्व. सिंह ने हजारीबाग बार एसोसिएशन में लगभग 60 वर्ष तक वकालत की सेवा को अंजाम दिया. ये एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर कई बार रह कर संगठन को आगे बढ़ाने तथा राज्य स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभायी. ये केवल हजारीबाग वकालतखाना में ही नहीं बल्कि राज्य के विभिन्न अदालतों में मुकदमों की पैरवी के लिए जाने जाते थे. सरल और शांत स्वभाव एवं इनकी काबिलियत की वकालत के क्षेत्र में अपनी पहचान थी.

ये पिछले छह माह से अस्वस्थ रहने के कारण वकालतखाने में नहीं आ पा रहे थे. इनके निधन पर बार की ओर से एसोसिएशन सचिव राजकुमार राजू ने इनके आश्रितों को एक लाख रुपये का चेक सांत्वना राशि के रूप में भेंट किया.

इन्होंने बताया कि हजारीबाग बार एसोसिएशन के लिए इनका निधन अपूरणीय क्षति है. उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को बार भवन में निधन पर शोक सभा होगी. इनके निधन पर बार के सदस्यों ने शोक प्रकट किया है.
अधिवक्ता शत्रुंजय प्रसाद सिंह का परिचय
जन्म-4.01.1929, स्नातक-संत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग. पटना लॉ कॉलेज से विधि की उपाधि 1953 में. हजारीबाग बार से 1954 में जुड़ें. लोक अभियोजक के पद पर 1978 में रहें. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चार बार रहें. वनांचल समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें