जिसमें से बादम के टीम ने चोरका टीम को 1-0 से हरा कर प्रखंड चैम्पियन बना. विजेता एवं उपविजेता को प्रमुख राजमनी देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अलका कुमारी एवं थाना प्रभारी अकील अहमद ने संयुक्त रूप से कप दे कर पुरस्कृत किया.वहीं थाना प्रभारी अकील अहमद ने बादम की टीम की ओर से गोल मारने वाले खिलाड़ी जाहिद अली को एक हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया. अब बादम की टीम जिला स्तर के खेल में प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेगा टूर्नामेंट में कुल आठ पंचायत ने भाग ली थी.जबकि प्रखंड में कुल 23 पंचायत है.
फाइनल मैच के पूर्व बुधवार को ही बादम एवं आगो पंचायत के उरेज टीम के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया जिसमें बादम ने उरेज को 2-0 से हराया था. जबकि पहला सेमीफाइनल पहले दिन ही चोरका एवं नपोखुर्द के बीच खेला गया जिसमें चोरका ने नपोखुर्द को भी 2-0 से हराया था. ज्ञात हो कि प्रखंड के महुगांईकला पंचायत, बादम, सिंदुआरी, सिरमा, गरसुला, आगो, कांडतरी एवं नापोखुर्द पंचायत ने भाग लिया. मौके पर कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष तुलेश्वर राम, मुखिया दीपक दास,पसंस राजा खान , चंद्रिका साव, कौलेश्वर गंझू, पवन कुमार, श्याम कुमार, इंद्रदेव राम, बसंत पासवान,नसरुलह,बिरेन्द्र दास, जाहिद खान,कमेश्वर महतो रंजन कुमार सजाद खान सहित सैंकड़ों दर्शक एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे. टूर्नामेंट में रेफरी चन्दर साव एवं पिंटू खान ने बारी बारी से खेल को खेलाया.