23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने की पार्किंग की व्यवस्था

हजारीबाग: शहर के चार महत्वपूर्ण छठ घाट को लेकर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था तैयार की है. छठ तालाब, झील, बुढ़वा महादेव और मीठा तालाब में छठ करनेवाले छठव्रतियों और उनके परिजनों के लिए वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल चयनित किया गया है. चार छठ घाटों की पार्किंग व्यवस्था मेन रोड छठ तालाब : […]

हजारीबाग: शहर के चार महत्वपूर्ण छठ घाट को लेकर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था तैयार की है. छठ तालाब, झील, बुढ़वा महादेव और मीठा तालाब में छठ करनेवाले छठव्रतियों और उनके परिजनों के लिए वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल चयनित किया गया है.

चार छठ घाटों की पार्किंग व्यवस्था मेन रोड छठ तालाब : सदर अस्पताल के सामने केशव हॉल मैदान में पार्किंग. वहां से पैदल छठ तालाब जाने की व्यवस्था है. इंद्रपुरी पटेल चौक से हुंडई शोरूम सड़क के किनारे पार्किंग. लक्ष्मी पेट्रोल पंप से सीसीआर मोड़ शहर के बांयी ओर पार्किंग. अन्नदा चौक से भगत मेडिकल सड़क के दांयी ओर पार्किंग. ओकनी रोड और पूजा रेस्टूरेंट मार्ग पूर्णत: बंद रहेगा.

झील छठ घाट : जिला स्कूल मैदान एवं उसके दांयी ओर स्थित डीटीओ ऑफिस परिसर में वाहन की पार्किंग होगी. यहां से लोग पैदल झील घाट तक जायेंगे. निर्मल महतो पार्क के किनारे कुलपति आवास रोड की ओर से आनेवाले वाहन प्रेस क्लब के नीचे पार्क में अपना वाहन पार्क करेंगे. इंदिरा गांधी स्कूल के उतर में पुराना जेल मैदान में पार्किंग. आयुक्त आवास से पुलिस क्लब सड़क के किनारे पार्किंग. उपायुक्त आवास नूरा डीवीसी रोड उपायुक्त आवास रोड पर पार्किंग होगी. एनएच-33 झील आनेवाले वाहन एसीबी कार्यालय के बगल में पार्क होंगे. लक्ष्मी पेट्रोल पंप से पुलिस कॉलोनी जानेवाला मार्ग बंद रहेगा.

बुढ़वा महादेव तालाब छठ घाट : कचहरी चौक से अन्नदा चौक एवं जैन पेट्रोल पंप रोड पर पार्किंग होगी. बुढ़वा महादेव रोड से अन्नदा कालीबाड़ी मोड़ तक सड़क के किनारे बांयी ओर पार्किंग. बुढ़वा महादेव चौक और अन्नदा चौक पर बैरियर लगेगा.

मीठा तालाब छठ घाट : कालीबाड़ी नाला पर बैरियर होगा. छठव्रती वाहन खड़ा कर पैदल जायेंगे. अन्नदा चौक कालीबाड़ी मोड़ से पैदल मीठा तालाब जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें