जांच के दौरान भारी मात्रा में पाउच, ताड़ी, तास और चखना समेत कई खाने के सामग्री बरामद हुए. दारू पी रहे 18 युवकों को आधे घंटे तक उठक-बैठक करा कर सख्त निर्देश के साथ छोड़ दिया गया. शराब, ताड़ी बेचनेवाले विनोद व उसके साथियों से पूरे अवैध कारोबार का बयान दंडाधिकारी कुमुद झा ने दर्ज किया. इसमें विनोद ने दासो गोप और वार्ड पार्षद को 25 हजार रुपये छह माह का किराया देकर दारू व ताड़ी बेचने का आरोप लगाया है.
Advertisement
सख्ती: शराब व जुआ स्थल पर एसडीओ ने की छापामारी, शराब विक्रेता का आरोप, छह माह के लिए 25 हजार रुपये देता हूं
हजारीबाग: शहर के पर्यटन स्थलों पर जुआ, शराब व ताड़ी के अड्डों पर सोमवार शाम को छापामारी अभियान चलाया गया. सदर एसडीओ आदित्य रंजन बुलेट मोटरसाइकिल चला कर झील स्थित अवैध अड्डों पर कार्रवाई की. 18 युवक पाउच दारू व ताड़ी खुलेआम पी रहे थे. एसडीओ और सुरक्षाकर्मी आम नागरिक बन कर स्थल पर पहुंचे. […]
हजारीबाग: शहर के पर्यटन स्थलों पर जुआ, शराब व ताड़ी के अड्डों पर सोमवार शाम को छापामारी अभियान चलाया गया. सदर एसडीओ आदित्य रंजन बुलेट मोटरसाइकिल चला कर झील स्थित अवैध अड्डों पर कार्रवाई की. 18 युवक पाउच दारू व ताड़ी खुलेआम पी रहे थे. एसडीओ और सुरक्षाकर्मी आम नागरिक बन कर स्थल पर पहुंचे. दारू और ताड़ी बेचनेवाले ने एसडीओ को भी नया ग्राहक समझ लिया. थोड़ी देर तक अवैध कारोबार को समझने के बाद सादे वर्दी में पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई शुरू कर दी.
लोहसिंघना टीओपी में मामला दर्ज करने भेजा
ताड़ी व शराब बेचनेवाले विनोद व उसके साथी को लोहसिंघना टीओपी भेजा गया है. जहां उसके बयान पर मामला दर्ज होगा. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. यह जानकारी दंडाधिकारी कुमुद झा ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement