बड़कागांव. छठ पूजा को लेकर बड़कागांव डेली मार्केट सज गया है. नहाय-खाय के साथ मंगलवार को छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. बुधवार को खरना, गुरुवार को भगवान भास्कर को विभिन्न छठ घाटों पर पहला अर्घ्य दिया जायेगा. वहीं शुक्रवार को उदयमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य दिया जायेगा.
घाटों की सफाई का निर्देश : बीडीओ अलका कुमारी ने प्रखंड के सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों से छठ घाटों की साफ-सफाई कराने का आग्रह किया है. बीडीओ ने कहा है कि साफ-सफाई के लिए सरकारी फंड नहीं है. इसलिए जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं व क्लब साफ-सफाई करने के लिए आगे आये.
छठ घाटों के मुख्य मार्ग पर फैली है गंदगी : बड़कागांव पीपल नदी छठ घाट का मुख्य मार्ग, बड़कागांव मध्य पंचायत भवन के पास, आदर्श मध्य विद्यालय के पीछे, भुइयां टोली, छवनियां नदी छठ घाट का मुख्य मार्ग, गुरु चट्टी, अस्पताल रोड, झरीवा नदी छठ घाट का मुख्य मार्ग, ठाकुर मुहल्ला का सरकारी टोला, टिलहा पर के भुइयां टोली रोड समेत सभी छठ घाटों के मुख्य मार्ग पर गंदगी फैली हुई है. नलियों का पानी सड़कों पर बह रहा है.
सरसों का साग व कद्दू की बिक्री जोरों पर : छठ महापर्व को लेकर बड़कागांव दैनिक बाजार में कद्दू तथा सरसों के साग की बिक्री जोरों पर है. छठ व्रतियों ने बताया कि धार्मिक दृष्टिकोण से छठ पूजा में सरसों का साग और कद्दू की सब्जी खाने की परंपरा है. राकेश कुमार ने बताया कि बड़कागांव के दैनिक बाजार में सरसों का साग 20 से बढ़ कर 40 रुपये प्रति किलो हो गया है.जबकि कद्दू 15 से बढ़ कर 40 रुपये प्रति किलो हो गया है. बांस का सूप 240 रुपये प्रति जोड़ा बेची जा रही है़